पाकिस्तानी क्रिकेट में हर दिन कुछ न कुछ विवाद होता रहता है. क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में दयनीय प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में काफी बदलाव देखने को मिले हैं.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) चेयरमैन जाका अशरफ को लेकर भी सवाल उठते रहते हैं. जका अशरफ जुलाई 2023 से पीसीबी प्रबंधन समिति का नेतृत्व कर रहे हैं.
जका के नेतृत्व वाली पीसीबी प्रबंधन समिति का गठन शुरू में चार महीने की अवधि के लिए किया गया था. हालांकि फिर पाकिस्तानी की केयरटेकर सरकार ने तीन महीने के लिए समिति का कार्यकाल बढ़ा दिया था.
अब जका अशरफ को लेकर पाकिस्तानी संसद में भी बहस हुई है. सीनेटर मुश्ताक अहमद खान ने जका की नियुक्ति पर सवाल खड़े किए हैं.
जमात ए-इस्लामी के नेता मुश्ताक अहमद ने कहा कि जका अशरफ को क्रिकेट का कोई ज्ञान नहीं है और उन्हें केवल क्रिकेट का शौक है.
मुश्ताक अहमद कहते हैं, 'जका को खेलों या क्रिकेट का कोई तजुर्बा नहीं है. ये हमारे खेलों के साथ तबाही है. जका को क्यों चेयरमैन बनाया गया क्योंकि इसकी खेलों या क्रिकेट की कोई क्वालिफिकेशन नहीं है. ओलंपिक, हॉकी और क्रिकेट में पाकिस्तान की हालत खराब है.'
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसका प्रदर्शन निराशाजनक रहा. पाकिस्तानी टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज को गंवा चुकी है.