वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत दौरे पर पहुंच गई है.
पाकिस्तानी टीम सीधे हैदराबाद पहुंची है, जहां उसे अपना पहला प्रैक्टिस मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 29 सितंबर को खेलना है.
पाकिस्तान को पहला मैच 6 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलना है. मगर भारत आते ही टीम को एक बड़ी खुशखबरी मिली है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PBC) ने खिलाड़ियों की मैच फीस बढ़ा दी है. आईसीसी के राजस्व में हिस्सा भी मिलेगा.
मगर इस ऐलान के साथ ही पीसीबी चीफ जका अशरफ का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें वो विवादास्पद बयान देते दिख रहे हैं.
अशरफ ने अपने बयान में भारत को दुश्मन मुल्क कहा. वीडियो वायरल होते ही भारत-पाकिस्तान के लोगों ने जमकर आलोचना की.
अशरफ ने कहा- पाकिस्तान को इतिहास में खिलाड़ियों को इतने पैसे कभी नहीं मिले, जितने मैंने उन्हें दिए हैं.
उन्होंने कहा- मेरा मकसद है कि खिलाड़ियों का आत्मविश्वास हाई होना चाहिए जब यह किसी दुश्मन मुल्क या किसी दूसरे देश में जाएं.
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान की क्रिकेट टीम: बाबर आजम (कप्तान) शादाब खान (उप-कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमां, हसन अली, इफ्तिखार अहमद , इमाम उल हक,
मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, सलमान आगा, शाहीन आफरीदी, उसामा मीर, सऊद शकील, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर. ट्रैवलिंग रिजर्व: मोहम्मद हारिस, अबरार अहमद, जमान खान