भारत से हार पर तिलमिलाए PCB चीफ... पाकिस्तान पहुंचकर ICC से कर दी शिकायत

17 Oct 2023

Credit: Getty & Social Media

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम को भारत के खिलाफ करारी हार झेलनी पड़ी, जो उनके फैन्स और अधिकारियों को हजम नहीं हो रही.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की क्रिकेट प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जका अशरफ अपने देश लौट गए हैं.

जका भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद थे और वो वहां हुई कुछ घटनाओं से आहत हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब पीसीबी उन घटनाओं को लेकर ICC में शिकायत करने पर विचार कर रहा था, लेकिन अब शिकायत कर दी है.

PCB ने पाकिस्तानी पत्रकारों-फैन्स को लेकर वीजा पॉलिसी और मैच की कुछ घटनाओं को लेकर ICC से शिकायत की.

इसको लेकर जका अशरफ बोर्ड के सीनियर अधिकारियों के साथ सिलसिलेवार बैठकें कर रहे हैं. इसके बाद ही कुछ फैसला होगा.

सूत्र ने कहा- अशरफ भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान कुछ घटनाओं से नाराज हैं. हालांकि BCCI अधिकारियों ने अच्छी मेहमानवाजी की.

वहीं, पाकिस्तानी टीम निदेशक और मुख्य कोच मिकी आर्थर ने भारत से मिली हार के बाद दर्शकों के बर्ताव और टीम पर उसके प्रभाव की बात कही.

अशरफ का अध्यक्ष बने रहना भी तय नहीं है, क्योंकि उनका 4 महीने का कार्यकाल 5 नवंबर को पूरा हो रहा है. उनके कार्यकाल में विस्तार संभव नहीं है.