वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की एक और बड़ी डिमांड... ICC को लिखा लेटर

01 अक्टूबर 2023

By: Sports Team

भारत की मेजबानी में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर को होने वाला है. 

इसको लेकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने हैदराबाद पहुंचकर अपना पहला प्रैक्टिस मैच भी खेल लिया है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम के लिए काफी देरी से वीजा के लिए अप्लाई किया था. मगर वीजा मिल गया था.

अब पीसीबी ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को लेटर लिखकर एक और बड़ी डिमांड की है.

पीसीबी ने पाकिस्तानी मीडिया पर्सन और फैन्स को वर्ल्ड कप मैच देखने के लिए वीजा देने की बड़ी मांग की है.

बीसीसीआई सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तानी पत्रकारों के वीजा को गृह, विदेश और खेल मंत्रालय से मिलना जरूरी है.

बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, 'पाकिस्तानी मीडिया के लिए वीजा आवेदनों को सुविधाजनक बनाया जा रहा है.

दूसरी ओर पीसीबी ने कहा कि अभी तक पत्रकारों और फैन्स को वीजा पॉलिसी के बारे में जानकारी ही नहीं दी गई है.

बता दें कि पाकिस्तानी टीम को वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 6 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलना है.

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान की क्रिकेट टीम: बाबर आजम (कप्तान) शादाब खान (उप-कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमां, हसन अली, इफ्तिखार अहमद , इमाम उल हक, 

मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, सलमान आगा, शाहीन आफरीदी, उसामा मीर, सऊद शकील, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर.  ट्रैवल‍िंग रिजर्व: मोहम्मद हार‍िस, अबरार अहमद, जमान खान