WWE में कई ऐसे मुकाबले होते हैं, जहां रेसलर्स के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिलती है. कई बार रेसलर्स को इतनी बुरी मार पड़ती है कि खून बहने लगता है.
Photos: WWEWWE के कुछ खतरनाक मुकाबलों की बात करें तो एक मैच ऐसा भी हुआ था, जब लाइव मैच के दौरान ही रेसलर की मौत हो गई थी और किसी को पता भी नहीं चला था.
Photos: WWEमैक्सिको के रेसलर Pedro Aguayo की साल 2015 में लाइव मैच के दौरान मौत हो गई थी, जब वह रिंग में ही लेट गए थे और किसी को पता नहीं लगा था.
Photos: WWE20 मार्च, 2015 को WWE का टैग टीम मैच चल रहा था. जिसमें Pedro Aguayo और Manik की टीम स्टार रेसलर Rey Mysterio Jr और Xtreme Tiger के खिलाफ लड़ रहे थे.
Photos: WWEमैच के दौरान Pedro Aguayo रिंग की रस्सी पर गिरे, इस दौरान रे मिस्टोरियो उनसे फाइट कर रहे थे. लेकिन Pedro Aguayo उसके बाद उठे ही नहीं.
Photos: WWEपहले सभी को लगा कि Pedro Aguayo बेहोश हुए हैं, ऐसे में उन्हें उठाने की कोशिश की गई. लेकिन Pedro Aguayo कभी उठे ही नहीं और उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया.
Photos: WWE35 साल की उम्र में Pedro Aguayo की मौत हो गई थी, अस्पताल ने बाद में बताया था कि फाइट के दौरान Pedro Aguayo को कार्डिएक अरेस्ट आया था, जिसकी वजह से उनकी मौत हुई थी.
Photos: WWE