मैच में पाकिस्तानी फैन्स ने फिर कर दी ये हरकत... स्टेडियम से बाहर निकाला

17 Dec 2023

Credit: Getty & Social Media

पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है.

पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला गया, जिसमें शान मसूद की कप्तानी में पाकिस्तान को 360 रनों से हार झेलनी पड़ी

इस मैच में एक बार फिर पाकिस्तानी फैन्स ने हरकत कर दी. वो स्टेडियम में गाजा को सपोर्ट करने वाले बैनर लेकर पहुंचे.

पर्थ के स्टेडियम में कुछ पाकिस्तानी फैन्स ने हमास के सपोर्ट में बैनर लहराए. फिर सुरक्षा अधिकारियों ने उन्हें बाहर कर दिया

बता दें कि पाकिस्तान में जन्मे ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा ने भी जूतों पर फिलीस्तीन के सपोर्ट में एक स्लोगर लिखा था

तब आईसीसी ने ख्वाजा को मैच नहीं खेलने दिया था. उन्होंने लिखा था- सभी जिंदगियां बराबर हैं. आजादी मानव का अधिकार है.

पाकिस्तानी फैन्स ने भी बैनर पर यही स्लोगन लिखा था. वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने गाजा को सपोर्ट किया था.