पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ का 79 साल की उम्र में निधन हो गया है.
परेवज़ मुशर्रफ के हाथ में जब पाकिस्तान की कमान थी, तब वह भारतीय क्रिकेट टीम से भी मुखातिब हुए थे.
साल 2006 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया था और वनडे सीरीज जीती थी.
इस दौरान परवेज़ मुशर्रफ टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के फैन बन गए थे.
एक मैच के बाद परवेज़ मुशर्रफ ने एमएस धोनी के लंबे बालों की तारीफ की थी.
परवेज मुशर्रफ ने कहा था कि आप इनमें अच्छे लगते हैं, इन्हें कभी मत कटवाइएगा.
महेंद्र सिंह धोनी ने उस सीरीज़ में धमाल मचाया था और पाकिस्तानी बॉलर्स पर टूट पड़े थे.