दो बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन पेट्रा क्वितोवा के घर खुशियां आने वाली हैं.
पेट्रा क्वितोवा प्रेग्नेंट हैं और इसी साल मां बनेंगी. क्वितोवा ने नए साल के पहले दिन फैन्स से खुशखबरी शेयर की.
क्वितोवा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, '2024 के पहले दिन मैं आपको नए साल की शुभकामनाएं देना चाहती हूं. साथ ही यह रोमांचक खबर साझा करना चाहती हूं कि जिरी और मैं इन गर्मियों में अपने परिवार में एक बच्चे का स्वागत करेंगे.'
क्वितोवा ने जुलाई 2023 में अपने कोच जिरी वानेक से शादी की थी. चेक गणराज्य की क्वितोवा अभी विश्व रैंकिंग में 17वें स्थान पर हैं.
क्वितोवा साल 2011 और 2014 में विम्बलडन चैम्पियन बनी थीं. हालांकि उसके बाद वह कोई ग्रैेंड स्लैम नहीं जीत पाईं.
आपको बता दें कि साल का पहला ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियाई ओपन 14 जनवरी से मेलबर्न में खेला जाएगा.
पिछले साल नवंबर में ओलंपिक चैम्पियन बेलिंडा बेनकिक ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी. बेलिंडा के पेरिस ओलंपिक से बाहर रहने की संभावना है.