IPL में अनसोल्ड रहे खिलाड़ी ने काटा गदर, बनाया धांसू वर्ल्ड रिकॉर्ड

22 DEC 2023

Credit: Getty/Fancode

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. साल्ट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में 331 रन बनाए.

साल्ट अब किसी द्विपक्षीय टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

साल्ट ने पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 316 रन बनाए थे.

साल्ट ने इस टी20 सीरीज में लगातार दो शतक लगाए. ऐसा दूसरी बार हुआ जब आईसीसी के किसी फुल मेंबर देश के बल्लेबाज ने टी20 इंटरनेशनल में लगातार दो शतक जड़े.

साल्ट आईपीएल 2024 की नीलामी में अनसोल्ड रहे थे. साल्ट का बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये था, लेकिन10 फ्रेंचाइजी में से किसी ने भी उनमें दिलचस्पी नहीं ली.

27 साल के साल्ट आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे. इस दौरान उन्होंने 9 पारियों में 27.25 की औसत और 163.91 की स्ट्राइक रेट से 218 रन बनाए थे.

आईपीएल 2024 के लिए नहीं चुने जाने पर साल्ट का दर्द छलक पड़ा था. साल्ट ने कहा था, 'वह एक भ्रमित करने वाली सुबह थी. उम्मीद थी कि पिछली बार वहां जाकर अच्छा प्रदर्शन करने के चलते मुझे सेलेक्ट कर लिया जाएगा, लेकिन ये चीजें होती रहती हैं.'