07 मई 2023
By: Aajtak Sports
हॉलीवुड हीरोइनों को मात देती है इस क्रिकेटर की गर्लफ्रेंड, Photo
Instagram/Phil Salt
IPL 2023 सीजन में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 7 विकेट से हराया.
Instagram/Phil Salt
मैच के हीरो दिल्ली टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट रहे, जिन्होंने 45 गेंदों पर 87 रन बनाए
Instagram/Phil Salt
साल्ट अपनी पर्सनल लाइफ में भी काफी सुर्खियों में रहते हैं. उनकी गर्लफ्रेंड बेहद ग्लैमरस हैं
Instagram/Phil Salt
फिल साल्ट की गर्लफ्रेंड एबी मैक्लेवेन हैं, जिनके साथ वो करीब 3 साल (2020) से रह रहे हैं.
Instagram/Phil Salt
फिल साल्ट और मैक्लेवेन इतने सालों से रिलेशनशिप में हैं, लेकिन दोनों ने शादी नहीं की है.
Instagram/Phil Salt
26 साल के इंग्लिश स्टार प्लेयर फिल साल्ट की गर्लफ्रेंड मैक्लेवेन को घूमने का काफी शौक है
Instagram/Phil Salt
खूबसूरती में हॉलीवुड हीरोइनों को मात देने वाली मैक्लेवेन हर विदेशी दौरे पर साल्ट के साथ रहती हैं.
Instagram/Phil Salt
फिल साल्ट का IPL 2023 पहला ही सीजन है. इसमें उन्होंने अब तक 5 मैचों में 151 रन बनाए हैं.
ये भी देखें
एक बार फिर कुलदीप पर लाल-पीले हुए कप्तान रोहित... वीडियो देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
शैंपेन की बोतल खुलते ही मंच से उतरे मोहम्मद शमी, रोजा विवाद के बीच जीता दिल, VIDEO
'फन कुचलने का...', गंभीर ने पढ़ा ऐसा शेर, सिद्धू बोले- अब भांगड़ा करके दिखा
अनुष्का ने रोहित को गले लगाया, चैम्पियन बनकर कोहली-हिटमैन की वाइफ ने ऐसे मनाया जश्न