MCG की सुरक्षा तार-तार, कोहली के पास पहुंचा 'प‍िच का घुसपैठ‍िया', अचानक करने लगा डांस 

27 DEC 2024 

बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन (27 द‍िसंबर) एक शख्स ने MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड) पर धावा बोला. 

Credit: Getty, Social Media 

देखें वीडियो 

इस शख्स ने विराट कोहली को अपनी बाहों में भर लिया और उनके सामने अजीबोगरीब तरीके से डांस किया. 

शख्स की टीशर्ट पर 'फ्री' शब्द लिखा हुआ था. और वह यूक्रेनी झंडा पहने हुआ था. 

युवक मैदान के उत्तरी छोर से ( फाइन लेग के आसपास से )  मैदान में घुसा और भारतीय स्लिप्स कॉर्डन की ओर दौड़ पड़ा. 

पहले वो विकेटकीपर ऋषभ पंत की तरफ दौड़ पड़ा, फिर वो कप्तान रोहित शर्मा की ओर बढ़ा, इसके बाद वह कोहली की तरफ आया. 

फ‍िर उसने कोहली को गले लगाया, इसके बाद  उसने 'फ्लॉस' डांस करने की कोश‍िश की. 

यह देख कोहली कुछ देर के लिए हंस पड़े, लेकिन इसके बाद स्टेडियम सुरक्षाकर्मियों और भारतीय टीम के एक स्टाफ सदस्य ने आकर उसे मैदान से बाहर खींच लिया.

माना जा रहा है कि यह वही प्रदर्शनकारी है जो वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच के दौरान भी कोहली के पास पहुंच गया था. तब यह फ्री फ‍िल‍िस्तीन की टीशर्ट पहनकर मैदान में घुसा था.  

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न में जारी है. ऑस्ट्रेल‍िया ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए. 

26 द‍िसंबर को बॉक्स‍िंग डे टेस्ट की शुरुआत हुई. दोनों टीमें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) सीरीज में 1-1 से बराबरी पर हैं. 

MCG टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (व‍िकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.

MCG टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड.

टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा 22-25 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ (भारत 295 रनों से जीता) 6-8 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड (ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत) 14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन (ड्रॉ) 26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न (जारी) 03-07 जनवरी: पांचवां टेस्ट, सिडनी