पाकिस्तानी क्रिकेट में एक पूर्व क्रिकेटर के बयान के बाद एक बार फिर से बवाल मच गया है.
दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने उनके ऊपर लगे आरोपों के जवाब में 30 करोड़ रुपए का लीगल नोटिस भेजा है.
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट पीजे मीर ने 'सामा टीवी' पर दावा किया था कि 1993 में वेस्टइंडीज दौरे के दौरान लतीफ ने पूर्व दिग्गज क्रिकेटर जावेद मियांदाद को थप्पड़ जड़ दिया था.
वहीं पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर राशिद लतीफ ने जावेद मियांदाद को लेकर की गई इन बातों को पूरा तरह से गलत बताया है.
राशिद लतीफ ने X पर लिखा, 'मैंने कभी भी महान क्रिकेटर जावेद मियांदाद को थप्पड़ नहीं मारा. ना ही कभी उनके सामने आवाज उठाई.
लतीफ ने आगे कहा- जावेद भाई न केवल क्रिकेट के लीजेंड हैं. वो नेशनल हीरो हैं और पाकिस्तान का प्राइड हैं. उनकी कप्तानी में पाकिस्तान के लिए डेब्यू करना मेरे लिए सम्मान की बात थी.
वह क्रिकेट की एक संस्था हैं और मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है. मैं उनका एक पिता की तरह सम्मान करता हूं.
मैंने उनको अपने वकील के माध्यम से पीजे मीर को बिना शर्त माफी मांगने और 14 दिनों के भीतर अपने बयान को वापस लेने के लिए लीगल नोटिस भेजा है.
लतीफ ने 1 बिलियन रुपए (लगभग 30 करोड़ रुपए) का लीगल नोटिस भेजा है, अब आगे पीजे मीर क्या करते हैं. यह देखना होगा.