शमी से PM मोदी ने कही खास बात, इस ख‍िलाड़ी से पूछा- गुजराती आती है? रोह‍ित, विराट रहे शांत

21 NOV 2023 

Credit: PMO, ICC, Getty

अहमदाबाद में आईसीसी वर्ल्ड कप फाइनल में हार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया से ड्रेसिंग रूम में मुलाकात की. 

पीएम नरेंद्र मोदी ने इस दौरान व‍िराट कोहली-रोह‍ित शर्मा समेत तमाम ख‍िलाड‍ियों का हौसला बढ़ाया. ख‍िलाड़ी हार के बाद ड्रेस‍िंग रूम में बेहद न‍िराश द‍िख रहे थे.  

प्रधानमंत्री संग इस दौरान गृहमंत्री अम‍ित शाह भी नजर आए. पीएम मोदी ने कहा एक दूसरे को ह‍िम्मत देते रह‍िए, वहीं उन्होंने सभी ख‍िलाड़‍ियों को द‍िल्ली आने का न्योता द‍िया.  

PMO की ओर से जारी इस वीडियो में द‍िख रहा है कि सबसे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से बात की. 

पीएम ने उदास दिख रहे भारतीय कप्तान रोह‍ित शर्मा ये कहा- मुस्कराइए भई, देश आप लोगों को देख रहा है, यह सब होता है. इसके बाद रोह‍ित और व‍िराट ने थैंक्स कहा. 

फ‍िर पीएम मोदी ने टीम इंड‍िया के हेड कोच राहुल द्रव‍िड़ से मुलाकात की. इस दौरान वह बोले आप लोगों ने काफी मेहनत की है. 

क्या बाबू...कहते हुए पीएम मोदी ने रवींद्र जडेजा से मुलाकात की और उनकी पीठ थपथपाई और गुजराती में बातचीत की. 

वहीं पीएम मोदी ने मोहम्मद शमी से बात करते हुए कहा, इस बार बहुत अच्छा किया है. यह कहते ही शमी को पीएम ने गले लगाया और पीठ थपथपाई. 

घरेलू क्रिकेट में गुजरात से खेलने वाले जसप्रीत बुमराह से पीएम मोदी ने पूछा गुजराती बोल लेते हो, इस पर बुमराह ने मुस्कराते हुए कहा- हां, थोड़ी थोड़ी... 

अंत में पीएम मोदी ने श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल से बातचीत की. प्रधानमंत्री इस बाचतीत के दौरान लगातार ख‍िलाड़‍ियों की ह‍िम्मत बढ़ाते हुए द‍िखे.