मोदी ने जमकर की पाकिस्तान को हराने वाली टीम की तारीफ... बोले- क्या गजब खेले

22 Sep 2024

Getty, AFP, AP, PTI, Social Media

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं. ऐसे में उन्होंने रविवार को न्यूयॉर्क में भारतीय समुदाय को संबोधित किया.

लॉन्ग आइलैंड में आयोजित 'मोदी एंड अमेरिका' नामक कार्यक्रम में पीएम मोदी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का भी जिक्र किया.

पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान अमेरिकी क्रिकेट टीम की जमकर तारीफ की और कहा कि यह टी20 वर्ल्ड कप में क्या गजब खेली थी.

पीएम मोदी ने कहा- अभी कुछ समय पहले ही तो यहां टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप हुआ था. और USA की टीम क्या गजब खेली.

पीएम ने अपने भारतीय मूल के खिलाड़ियों की भी सराहना की. उन्होंने कहा- उस (यूएसए) टीम में यहां रह रहे भारतीयों का जो योगदान था, वो भी दुनिया ने देखा है.

बता दें कि अमेरिकी टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी. इसके साथ ही क्वार्टरफाइनल में भी जगह बनाई थी.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब भारतीय टीम ने जीता था. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराया था.

दरअसल, अमेरिकी क्रिकेट टीम में तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवलक समेत कई भारतीय मूल के खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप में खेले थे. ये अब भी टीम में खेल रहे हैं.