'कितने लोग रील्स बना रहे...', PM ने खिलाड़ियों से पूछा सवाल, VIDEO

16 Aug 2024

Credit: PTI/Getty

पेरिस ओलंपिक 2024 की समाप्ति के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. खिलाड़ियों ने इस दौरान पीएम से अपने अनुभव साझा किए.

पीएम मोदी ने भारतीय एथलीटों को सलाह दी कि वे सोशल मीडिया गतिविधियों, जैसे रील बनाने से बचें और अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित रखें.

पीएम मोदी ने कहा, 'मैंने देखा है कि इन दिनों काफी समय मोबाइल से चिपके रहते हैं. ऐसा है क्या. सही है मैं जो बोल रहा हूं. रील्स देखते और बनाते हैं. कितने लोग हैं जो रील्स बना रहे हैं. उससे जितना दूर रहे उतना अच्छा है.'

पीएम की इस बात पर हॉकी टीम के कप्तान ने दिल छूने वाली बात कही. हरमनप्रीत सिंह ने कहा कि उनकी टीम ने ये फैसला किया था कि पूरे ओलंपिक में वे मोबाइल फोन का यूज नहीं करेंगे. हरमनप्रीत की बातों से पीएम काफी प्रभावित हुए और उन्हें शाबाशी दी.

पेरिस ओलंपिक के बीच कुछ भारतीय एथलीट रील बनाते दिखे थे. प्रियंका गोस्वामी ने 20 किमी रेसवॉक में 41वें स्थान पर आने के बाद एक रील शेयर की थी.

भारत ने पेरिस ओलंपिक एक रजत और पांच कांस्य पदक सहित कुल छह पदक जीते. भारत 71वें स्थान पर रहा था.

भारत ने टोक्यो ओलंप‍िक (2020) में एक गोल्ड 7 मेडल जीते थे, जो भारत का ओलंप‍िक इत‍िहास में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था.