जब IPL के बीच पूनम पांडे ने शेयर किया था न्यूड फोटो, मच गया था बवाल

2 FEB 2024 

Credit: Instagram

पूनम पांडे की सर्वाइकल कैंसर से मौत हो जाने की खबरें आईं थी, जो बाद में फेक  न‍िकली. खुद पूनम ने बताया क‍ि वो ज‍िंंदा हैं.

पूनम सोशल मीडिया स्टार हैं. 32 साल की  पूनम की खबर वायरल हुई थी.  

कानपुर से ताल्लुक रखने वाली पूनम ने साल 2013 में फिल्म नशा से बॉलीवुड में डेब्यू किया. 

वो पहली बार तब चर्चा में आईं, जब उन्होंने कहा था अगर भारतीय क्रिकेट टीम 2011 का वर्ल्ड कप जीतती हैं तो वो न्यूड होकर डांस करेंगी. 

पर तब टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2011 जीत गई थी लेकिन पूनम ने ऐसा नहीं किया था. 

इसके बाद आईपीएल 2012 के दौरान पूनम पांडेय एक बार फिर चर्चा में आईं थीं, जब उन्होंने आईपीएल फाइनल‍िस्ट टीमों के लिए कपड़े उतार दिए थे. 

पूनम पांडेय की तरह तब ऐसा ही उस समय रोजल‍िन खान ने भी किया था. पूनम ने कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत का जश्न मनाने के लिए ट्विटर पर अपनी एक न्यूड पोस्ट तस्वीर की थी. 

वहीं रोजलिन ने तब उपविजेता चेन्नई सुपर किंग्स की जीत पर प्रतीक के रूप में एक टॉपलेस पोज दिया था. 

(डिस्क्लेमर: पूनम पांडे जिंदा है. पहले उनकी मौत की खबर आई थी, जो फेक निकली. अब पूनम ने खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर कहा कि वह जीवित है और उसे सर्वाइकल कैंसर नहीं है)