फीफा: बीच मैदान में LGBTQ का झंडा लेकर दौड़ा शख्स!
29.11.2022
By: Aajtak Sports
कतर में जारी फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 सुर्खियों में है.
28 नवंबर को हुए मैच में पुर्तगाल ने उरुग्वे को 2-0 से हराया.
मैच के दौरान एक शख्स झंडा लेकर मैदान में घुस आया था.
शख्स के हाथ में LGBTQ कम्युनिटी के समर्थन में झंडा था.
साथ ही उसकी टी-शर्ट पर यूक्रेन के समर्थन में मैसेज लिखा था.
शख्स के मैदान में घुसने की वजह से मैच को रोक दिया गया.
कतर ने वर्ल्ड कप में LGBTQ के समर्थन में कुछ भी लिखने, पहनने से मना किया है.
By: Aajtak Sports
ये भी देखें
धोनी और रैना जमकर नाचे... ऋषभ पंत की बहन की शादी फंक्शन के VIDEO वायरल
'इससे अच्छा संन्यास ले लूं...', चैम्पियंस ट्रॉफी से गायब रहे बुमराह ने क्यों कही ये बात
ऋषभ पंत की बहन की शादी... फंक्शन के वीडियो आए सामने, धोनी भी पहुंचे!
चैम्पियन बनने के बाद इस क्रिकेटर को मिली मां की झप्पी, VIDEO