पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत हासिल की.
इस दौरान पाकिस्तान टीम के ज्यादातर बल्लेबाजों ने रनों का अंबार लगाया, लेकिन कप्तान बाबर आजम का बल्ला खामोश रहा.
बाबर आजम श्रीलंका के खिलाफ तीन पारियों में 25.33 की औसत से सिर्फ 76 रन ही बना पाए.
खास बात यह है कि इन तीनों पारियों में बाबर को बाएं हाथ के स्पिनर प्रभात जयसूर्या ने आउट किया.
प्रभात जयसूर्या कुल मिलाकर बाबर को सात पारियों में से छह बार आउट कर चुके हैं. साल 2022 में भी बाबर को जयसूर्या ने तीन बार आउट किया था.
प्रभात के अलावा ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ही टेस्ट क्रिकेट में बाबर को छह बार आउट कर पाए हैं.
स्पिन गेंदबाजों में प्रभात के बाद नाथन लायन ने सबसे ज्यादा बाबर को परेशान किया है. लायन ने 5 बार बाबर को अपना शिकार बनाया है.