इस क्रिकेटर ने किया लारा जैसा कारनामा, युवराज का सालों पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त

15 JAN 2024

Credit: BCCI/Getty

कूच बिहार अंडर-19 ट्रॉफी के फाइनल में कर्नाटक का सामना मुंबई से हुआ. इस मुकाबले में कर्नाटक के प्रखर चतुर्वेदी ने इतिहास रच दिया. 

प्रखर ने 638 गेंदों पर नाबाद 404 रनों की पारी खेली. प्रखर ने अपनी पारी में 46 चौके और तीन छक्के लगाए.

प्रखर चतुर्वेदी कूच बिहार ट्रॉफी के फाइनल में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

प्रखर ने पंजाब के युवराज सिंह को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने साल 1999 में बिहार के खिलाफ जमशेदपुर में 358 रन बनाए थे.

बिहार की उस टीम में महेंद्र सिंह धोनी भी थे. युवराज की पारी का जिक्र 'धोनी द अनटोल्ड स्टोरी' मूवी में भी किया गया है.

प्रखर चतुर्वेदी ने ऐतिहासिक पारी खेलकर ब्रायन लारा की याद दिला दी. लारा के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी (नाबाद 400) खेलने का रिकॉर्ड है.

कर्नाटक-मुंबई के मैच की बात करें तो मुंबई ने अपनी पहली पारी में 380 रन बनाए थे. वहीं कर्नाटक ने अपनी पहली में 8 विकेट पर 890 रन बनाए.