भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 28 नवंबर को पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच गुवाहाटी में खेला गया.
इस मैच में कंगारू टीम के खिलाफ पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर्स में 222/3 का विशाल स्कोर बनाया. ऋतुराज गायकवाड़ (123 नॉट आउट) सूर्यकुमार यादव (39) और तिलक वर्मा (31 नाबाद ) ने उपयोगी पारियां खेलीं.
रनचेज करने उतरी कंगारू टीम ने एक समय 68 रन पर तीन विकेट गवां दिए, ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार शतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई.
मैच में प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह तो बहुत ही महंगे साबित हुए, इन दोनों ने ही क्रमश: अपने कोटे के 4 ओवर्स में 68 और 44 रन दिए.
वहीं प्रसिद्ध कृष्णा तो भारत के टी20 इंटरनेशनल इतिहास के सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए. 4 ओवर्स में 68 रन लुटाने वाले कृष्णा आखिरी ओवर में भी खूब रन पिटवाए.
आखिरी ओवर (20वां ओवर) में कंगारू टीम को जीत के लिए 21 रन चाहिए थे. वेड और मैक्सवेल ने मिलकर 23 रन जड़ दिए. जो पुरुषों के टी20 इंटरनेशनल मैच के 20वें ओवर में रनचेज के लिहाज से सबसे बड़ा स्कोर भी रहा.
प्रसिद्ध कृष्णा से पहले सबसे महंगे टी20 भारतीय गेंदबाज युजवेंद्र चहल रहे, उन्होंने 2018 में सेंचुरियन में खेले गए मैच में 4 ओवर्स में 64 रन दिए थे.
वहीं ओवरऑल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में किसी एक मैच में सबसे महंगे गेंदबाज श्रीलंका के कसुन रजिथा हैं.
कसुन ने 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडीलेड में खेले गए मैच में 4 ओवर में 75 रन दिए थे.