हार्द‍िक की प्रवीण ने लगाई क्लास, रोहित का किया सपोर्ट 

13 मार्च 2024 

Credit: Instagram, Getty 

स्व‍िंग के किंग रहे प्रवीण कुमार ने हार्द‍िक पंड्या के सीधे आईपीएल में खेलने पर उनकी क्लास लगाई है.

प्रवीण कुमार का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां उन्होंने पंड्या के तौर तरीकों पर सवाल उठाए हैं.   

दरअसल, इस वीडियो में मुंबई इंड‍ियंस द्वारा रोहित शर्मा को हटाकर हार्द‍िक पंड्या को कप्तान बनाए जाने को लेकर प्रवीण से उनकी राय पूछी गई थी. 

शख्स ने पूछा कि क्या हार्द‍िक पंड्या को कप्तानी देकर मुंबई इंडियंस ने ठीक किया या जल्दबाजी कर दी.

इस पर प्रवीण बुरी तरह हार्द‍िक पंड्या पर भड़क उठे. प्रवीण ने कहा- दो महीने पहले आप खेलते नहीं हो,  आईपीएल से दो महीने पहले आपको चोट लग जाती है. 

प्रवीण ने आगे कहा- कंट्री के लिए आप खेलते नहीं हो, डोमेस्ट‍िक क्रिकेट...अपने स्टेट के लिए खेलते नहीं हो. सीधे आईपीएल खेलते हो. 

इस तेज गेंदबाज ने आगे कहा- यह ठीक है पैसा कमाएं, इसमें कुछ भी गलत नहीं है, लेकिन आपको राज्य और देश के लिए भी खेलना है. अब लोग केवल आईपीएल को ही महत्व देते हैं. 

प्रवीण इस दौरान रोहित का सपोर्ट करते हुए दिखे, वह बोले- रोह‍ित एक क्या 2 या तीन साल तक भी मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर सकते थे. पर उन्होंने यह भी कहा कि वैसे कप्तानी का फैसला मैनेजमेंट का होता है. 

प्रवीण ने भारत के लिए 6 टेस्ट में 27, 68 वनडे में 77 और 10 टी20 में 8 विकेट हास‍िल किए थे. वहीं आईपीएल में प्रवीण ने कुल 119 मैच खेले थे, यहां उन्होंने 90 विकेट लिए और 344 रन बनाए थे. 

घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश के लिए खेलने वाले प्रवीण आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद, गुजरात लायंस के लिए खेले थे. प्रवीण 2008 से 2017 के दरम्यान आईपीएल खेलते हुए दिखे थे.