IPL नीलामी में पंजाब किंग्स से नहीं हुई गड़बड़... जानबूझकर खरीदा ये खिलाड़ी

23 May 2023

Credit: Getty & Social Media

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए मिनी ऑक्शन मंगलवार (19 दिसंबर) को दुबई में हुआ.

अब टूर्नामेंट की तैयारियां शुरू हो गई हैं. आईपीएल का अगला सीजन मार्च और मई के बीच खेला जा सकता है.

इस नीलामी में बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा की मालिकाना हक वाली पंजाब किंग्स (PBKS) ने 8 खिलाड़ी खरीदे.

इस दौरान खबर आई की पंजाब किंग्स टीम ने नीलामी में 20 लाख बेस प्राइस वाले शशांक सिंह को जबरदस्ती खरीदा है.

दरअसल, शशांक को खरीदने के लिए पंजाब ने पैडल उठाया था, लेकिन फिर टीम ने प्लेयर को खरीदने से मना कर दिया था.

हालांकि तब तक ऑक्शनर का बोली लगाने वाला हैमर नीचे आ गया था. ऐसे में पंजाब टीम को यह प्लेयर खरीदना पड़ गया.

अब पंजाब फ्रेंचाइजी ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने शशांक सिंह को जबरन नहीं खरीदा है. वो उनके प्लान में ही थे.

पंजाब फ्रेंचाइजी ने कहा कि 2 एक जैसे नाम वाले खिलाड़ियों के कारण कन्फ्यूजन हुआ है. शशांक को खरीदकर टीम खुश है.