प्रीति की टीम का बड़ा एक्शन, इन 2 दिग्गजों की अचानक छुट्टी

27 Sep 2024

Credit: Getty/BCCI/PBKS

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 से पहले पंजाब किंग्स (PBKS) ने रिकी पोंटिंग को हेड कोच नियुक्त किया.

पोंटिंग ने पंजाब के साथ मल्टीईयर कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किए थे, जो कई मालिकों वाली एक फ्रेंचाइजी है. 

अब पंजाब किंग्स ने अपने मैनेजमेंट में बड़ा फेरबदल किया है. पंजाब ने अपने क्रिकेट विकास प्रमुख (head of cricket development) संजय बांगड़ को हटा दिया है.

वहीं ट्रेवर बेलिस को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. बेलिस को अनिल कुंबले की जगह लाया गया था. लेकिन उनकी कोचिंग में पंजाब किंग्स साल 2023 में आठवें और 2024 में नौवें स्थान पर रही.

51 साल के बांगड़ ने भारत के लिए 12 टेस्ट और 15 वनडे मुकाबले खेले. इस दौरान उन्होंने 650 रन बनाए और कुल 14 विकेट लिए.

वहीं ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ट्रेविस बेलिस की कोचिंग में इंग्लैंड ने 2019 का वनडे वर्ल्ड कप जीता था.

बता दें कि पंजाब किंग्स का स्वामित्व मोहित बर्मन, नेस वाडिया, बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा और करण पॉल के पास है. 

पंजाब की टीम 2024 सीजन में नौवें स्थान पर रही थी. वे 2014 के बाद से आईपीएल प्लेऑफ के लिए क्वाल‍िफाई नहीं कर पाई हैं. तब पंजाब की टीम उपविजेता थी.

पोंटिंग की पहली चुनौती उन खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट करना है जिन्हें संभावित रूप से अगले सीजन के लिए रिटेन किया जा सकता है.