14 April 2023 By: Aajtak Sports

लाल सूट, नारंगी दुपट्टा... पंजाब हारा, पर प्रीति जिंटा ने लूटी महफिल, VIDEO

Getty, IPL and Social Media

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) मुश्किल में नजर आ रही है.

Getty, IPL and Social Media

शिखर धवन की पंजाब टीम को गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ गुरुवार को 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी. 

Getty, IPL and Social Media

मगर इन सबके बीच स्टेडियम में नजर आईं पंजाब टीम की मालकिन प्रीति जिंटा ने अपने लुक से महफिल लूट ली

Getty, IPL and Social Media

प्रीति जिंटा लाल सूट और नारंगी दुपट्टे में नजर आईं. उनके कई वीडियो और फोटोज भी वायरल हो रहे हैं

Getty, IPL and Social Media

प्रीति के साथ स्टार एक्टर सोनू सूद और अरबाज खान भी नजर आए. उनके भी फोटोज वायरल हो रहे हैं

Getty, IPL and Social Media

प्रीति जिंटा का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह फैन्स के बीच टीम की जर्सी बांटती दिख रही हैं

Getty, IPL and Social Media

PBKS की मालकिन प्रीति ने स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के अलावा फैन्स के साथ भी फोटो खिंचवाई.

Getty, IPL and Social Media

बता दें कि पंजाब किंग्स ने अब तक 4 में से 2 ही मैच जीते हैं. वह इस समय पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है