10 Jan 2025
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा, बेटी वामिका कोहली और बेटे अकाय कोहली के साथ वृंदावन पहुंचे
Credit: Bhajan Marg, Getty, AP
सपरिवार वृंदावन पहुंचे विराट कोहली ने प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन किए, फिर वह उनके उनके आश्रम में पहुंचे.
इस दौरान कोहली और अनुष्का ने प्रेमानंद जी महाराज के साथ एक एकांतिक वार्तालाप की.
विराट कोहली पत्नी अनुष्का और बच्चों के साथ 35 मिनट तक प्रेमानंद जी महाराज के साथ राधा केली कुंज में रहे.
कोहली और अनुष्का शर्मा का यह वीडियो भजन मार्ग चैनल पर शेयर किया है.
वीडियो
इस दौरान कोहली से प्रेमानंद महाराज ने पूछा कि मन तो प्रसन्न है ना... इस पर कोहली ने सिर हिलाकर जवाब दिया.
प्रेमानंद महाराज ने इस दौरान कहा- हम साधना करके लोगों को प्रसन्नता दे रहे हैं, और ये प्रसन्नता एक खेल (क्रिकेट) में देते हैं.
उन्होंने कहा- अगर ये विजयी हुए तो हमारे पूरे भारत में पटाखे छुड़ाए जाते हैं. क्या ये चीज इनकी साधना नहीं है.
प्रेमानंद महाराज से अनुष्का ने कहा कि वो पिछली बार (2023) सवाल पूछना चाहती थीं, लेकिन पूछ नहीं सकीं. अनुष्का ने इस दौरान प्रेमानंद महाराज से प्रेम भक्ति मांग ली.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था. यहां विराट कोहली का प्रदर्शन भी लचर था.
कोहली ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के 5 टेस्ट मैचों में 190 रन 23.75 के एवरेज से बनाए थे.