ग्रेट खली की इस बात पर जोर से हंसने लगे प्रेमानंद महाराज... दिया ये अनमोल ज्ञान

21 May 2024

Credit: Getty & Social Media

WWE में तहलका मचाने वाले भारत के पहले रेसलर द ग्रेट खली ने अपने दौर में अंडरटेकर समेत कई दिग्गजों को हराया है.

मगर अब यही ग्रेट खली रेसलिंग से दूर हैं और अब वो आध्यात्म के रास्ते पर चल पड़े हैं. यह बात उनके एक नए वीडियो से पता चली है.

ग्रेट खली हाल ही में प्रेमानंद महाराज जी के शरण में पहुंचे थे. इसका एक वीडियो Bhajan Marg यूट्यूब चैनल से शेयर किया गया है.

एकांतिक वार्ता में खली ने प्रेमानंद महाराज जी से एक ऐसा सवाल पूछा, जिसका जवाब देते हुए महाराज जी जोर से हंसने लगे.

खली ने कहा- बहुत से साधु संतों को सुनता हूं, लेकिन बाद में जब उनकी हरकतों के बारे में पता चलता है तो मन टूट जाता है.

महाराज जी ने पूछा- आप मिठाई पसंद करते हैं या मिठाई वाले को? इस पर खली जवाब देते हुए कहते हैं- मिठाई को.

महाराज जी कहते हैं- फिर मिठाई वाले से क्या लेना देना. ये कहकर वो जोर से हंसने लगते हैं और फिर मर्म समझाते हुए अनमोल ज्ञान भी देते हैं.