10 JAN 2025
Credit: Bhajan Marg/Getty
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली 10 जनवरी (शुक्रवार) को वृंदावन में प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचे.
कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बच्चों (अकाय, वामिका) के साथ यहां पहुंचे थे. यहां उन्होंने प्रेमानंद महाराज के साथ एकांतिक वार्तालाप किया. कोहली 35 मिनट तक प्रेमानंद जी महाराज के राधा केली कुंज में रहे.
कोहली-अनुष्का पिछली बार जनवरी 2023 में प्रेमानंद महाराज के आश्रम में आए थे. तब दोनों अपनी बिटिया वामिका के साथ यहां आए थे.
अनुष्का पिछली बार प्रेमानंद महाराज से सवाल नहीं पूछ सकी थीं. इस बार उन्होंने प्रेमानंद महाराज से प्रेम भक्ति मांगा. अनुष्का ने कहा कि उन्हें बस प्रेम भक्ति चाहिए.
प्रेमानंद महाराज ने इस सवाल के जवाब में कहा, 'बहुत बहादुर हैं ये लोग. संसार का यश सम्मान प्राप्त होने पर भक्ति की ओर मुड़ पाना मुश्किल होता है. हमें लगता है कि आपकी भक्ति का विशेष प्रभाव जरूर उनपर (विराट) पड़ेगा.' सवाल का उत्तर सुनकर कोहली देखते रह गए.
देखें वीडियो
प्रेमानंद महाराज ने विराट की तारीफ करते हुए कहा, 'हम साधना करके लोगों को प्रसन्नता दे रहे हैं. ये पूरे भारत को प्रसन्नता एक खेल में देते हैं. अगर ये विजयी होते हैं तो पूरे भारत में पटाखे छूटते हैं. ये इनकी साधना है.'
देखें वीडियो
विराट कोहली अब इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैम्पियंस ट्रॉफी में खेलते नजर आ सकते हैं.
भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 6, 9 और 12 फरवरी को तीन वनडे मुकाबले खेलने हैं. फिर 19 फरवरी से चैम्पियंस ट्रॉफी शुरू हो रही है.