ऋषभ को PM मोदी ने दी 'जादू की झप्पी', यूं की मुलाकात, PHOTOS 

4 July 2024 

Credit: BCCI

भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप जीतकर दिल्ली आई और यहां आकर टीम इंड‍िया ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की. 

टीम इंड‍िया ने 4 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके दिल्ली स्थ‍ित‍ सरकारी आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर काफी देर तक बातचीत की. 

टीम इंड‍िया के ख‍िलाड़‍ियों से PM मोदी बेहद गर्मजोशी से मिले. ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह समेत कई ख‍िलाड़‍ियों ने PM संग मुलाकात के फोटो X पर शेयर किए. 

ऋषभ पंत को तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गले लगा ल‍िया. वहीं उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज को आशीर्वाद भी दिया. 

पंत भी पीएम मोदी संग मुलाकात के बाद गदगद नजर आए. उन्होंने X पर ल‍िखा- भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से मिलकर खुशी हुई. 

वहीं PM मोदी संग टीम इंड‍िया की मुलाकात का वीडियो सामने आया, जहां पीएम मोदी से बात करते हुए दिखे. पीएम मोदी ने टूर्नामेंट के दौरान ख‍िलाड़‍ियों के अनुभवों पर बातचीत की.

भारत ने 29 जून 2024 को साउथ अफ्रीका को टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में 7 रनों से हराया था, इस तरह भारतीय टीम इस फॉर्मेट में दूसरी बार चैम्प‍ियन बनी. 

ब्रिजटाउन (बारबाडोस) के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में भारत ने इस जीत के साथ 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया.