सेल्फी विवाद में अब नया ट्विस्ट आ गया है. क्रिकेटर पृथ्वी पर ब्लॉगर सपना गिल ने मारपीट का आरोप लगाया है.
PIC: Twitterसपना गिल के वकील अली काशिफ खान का आरोप है कि मारपीट की गई. पृथ्वी के हाथ में डंडा भी दिख रहा है.
सपना फिलहाल ओशिवारा पुलिस स्टेशन में हैं और पुलिस मेडिकल के लिए जाने की अनुमति नहीं दे रही है.
पहले यह खबर आई थी कि पृथ्वी के दोस्त के कार पर सपना समेत अन्य आरोपियों ने हमला किया है.
इसे लेकर पृथ्वी शॉ के दोस्त सुरेंद्र यादव ने पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
सुरेंद्र यादव ने आरोप लगाया कि पृथ्वी द्वारा आरोपियों को सेल्फी देने से इनकार करने के बाद यह हमला हुआ.
सपना गिल सोशल मीडिया स्टार हैं और उनके दो लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं,