16 Feb, 2023 By: Aajtak Sports

कौन हैं सपना गिल, जिनसे हो गई पृथ्वी शॉ की हाथापाई

Photo/Video: Social Media

भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर पृथ्वी शॉ पर एक महिला फैन से मारपीट करने का आरोप लगा है

Photo/Video: Social Media

एक वीडियो में पृथ्वी शॉ डंडा लिए दिख रहे और उनकी उस लड़की से हाथापाई भी हो रही है.

Photo/Video: Instagram/sapnagillofficial

यह लड़की कोई और नहीं बल्कि ब्लॉगर, यूट्यूबर और सोशल मीडियो सेंसेशन सपना गिल हैं

Photo/Video: Instagram/sapnagillofficial

मामले में ओशिवारा पुलिस ने सपना गिल को गिरफ्तार कर मेडिकल भी कराया है

Photo/Video: Social Media

पृथ्वी शॉ ने सपना और उनके दोस्तों पर सेल्फी को लेकर हमला करने का आरोप लगाया है

Photo/Video: Social Media

जबकि सपना गिल ने पृथ्वी शॉ पर मारपीट का आरोप लगाया है, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ

Photo/Video: Instagram/sapnagillofficial

सोशल मीडिया सेंसेशन सपना गिल के इंस्टाग्राम पर अब तक 2.18 लाख फॉलोअर्स हैं

Photo/Video: Instagram/sapnagillofficial

ब्लॉगर सपना गिल इंस्टाग्राम समेत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगातार एक्टिव रहती हैं

Photo/Video: Social Media

जबकि भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज पृथ्वी शॉ इस समय टीम से बाहर चल रहे हैं