16 Feb, 2023
By: Aajtak Sports
कौन हैं सपना गिल, जिनसे हो गई पृथ्वी शॉ की हाथापाई
Photo/Video: Social Media
भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर पृथ्वी शॉ पर एक महिला फैन से मारपीट करने का आरोप लगा है
Photo/Video: Social Media
एक वीडियो में पृथ्वी शॉ डंडा लिए दिख रहे और उनकी उस लड़की से हाथापाई भी हो रही है.
Photo/Video: Instagram/sapnagillofficial
यह लड़की कोई और नहीं बल्कि ब्लॉगर, यूट्यूबर और सोशल मीडियो सेंसेशन सपना गिल हैं
Photo/Video: Instagram/sapnagillofficial
मामले में ओशिवारा पुलिस ने सपना गिल को गिरफ्तार कर मेडिकल भी कराया है
Photo/Video: Social Media
पृथ्वी शॉ ने सपना और उनके दोस्तों पर सेल्फी को लेकर हमला करने का आरोप लगाया है
Photo/Video: Social Media
जबकि सपना गिल ने पृथ्वी शॉ पर मारपीट का आरोप लगाया है, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ
Photo/Video: Instagram/sapnagillofficial
सोशल मीडिया सेंसेशन सपना गिल के इंस्टाग्राम पर अब तक 2.18 लाख फॉलोअर्स हैं
Photo/Video: Instagram/sapnagillofficial
ब्लॉगर सपना गिल इंस्टाग्राम समेत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगातार एक्टिव रहती हैं
Photo/Video: Social Media
जबकि भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज पृथ्वी शॉ इस समय टीम से बाहर चल रहे हैं
ये भी देखें
कौन हैं हर्ष दुबे, जिन्होंने रणजी में रचा इतिहास? बिहार के इस क्रिकेटर का रिकॉर्ड ध्वस्त
शाहिद आफरीदी को झटका देने के मूड में हिटमैन रोहित... दुबई में बन जाएंगे सिक्सर किंग?
'हल्के में मत लेना...', अफगानिस्तान की जीत पर अंग्रेज कोच खुश, ऑस्ट्रेलिया को चेताया
फिसड्डी पाकिस्तानी टीम को भी ICC देगी प्राइज मनी, मिलेंगे इतने रुपये