21 DEC 2024
टीम इंडिया के क्रिकेटर पृथ्वी शॉ काफी सुर्खियों में हैं. पृथ्वी शॉ को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मुंबई की टीम से बाहर कर दिया गया था.
Credit: X/Getty/Instagram
शॉ ने टीम में जगह नहीं मिलने पर सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये गुस्सा निकाला था. वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतने वाली मुंबई टीम का हिस्सा थे.
शॉ के बयान पर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने प्रतिक्रिया दी थी. MCA ने कहा कि वह लगातार अनुशासन तोड़ते रहे हैं और वह अपना दुश्मन खुद ही हैं.
अब पृथ्वी शॉ ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने आलोचकों और MCA पर पलटवार किया है.
पृथ्वी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'अगर आप इस बारे में पूरी तरह से नहीं समझते हैं, तो इस पर बात न करें. बहुत से लोगों के पास पूरी राय होती है, लेकिन आधे तथ्य होते हैं.'
एमसीए के एक सीनियर अधिकारी ने 'पीटीआई' से कहा था कि खराब फिटनेस, एटीट्यूड और अनुशासन के कारण पृथ्वी शॉ को कई बार मैदान पर छिपाने पर मजबूर होना पड़ता था.
उन्होंने कहा था- बल्लेबाजी के दौरान भी पृथ्वी को गेंद तक पहुंचने में दिक्कत हो रही थी. उनकी फिटनेस, अनुशासन और रवैया खराब है.
अधिकारी ने ये भी कहा था- अलग-अलग खिलाड़ी के लिए अलग नियम नहीं हो सकते. टीम में सीनियर खिलाड़ी भी उनके रवैये की शिकायत करने लगे थे.
पृथ्वी ने भारत के लिए अब तक पांच टेस्ट, छह वनडे और एक टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला है.
पृथ्वी शॉ ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला 25 जुलाई 2021 को खेला था. यह उनका टी20 इंटरनेशनल का डेब्यू मैच भी रहा. श्रीलंका के खिलाफ खेले गए उस डेब्यू टी20 मैच में पृथ्वी खाता भी नहीं खोल सके थे.