पृथ्वी INSTA स्टोरी की वजह से टीम से नपे? सामने आई वजह 

19 DEC 2024

मुंबई क्रिकेट एसोस‍िएशन (MCA) ने पृथ्वी शॉ की इंस्टाग्राम स्टोरी पर प्रतिक्रिया दी है. 

Credit: Prithivi shaw/ Instagram

वहीं MCA ने मुंबई की विजय हजारे ट्रॉफी टीम से पृथ्वी को बाहर करने का असली कारण भी बताया है.

दरअसल, हाल ही में पृथ्वी शॉ ने इंस्टाग्राम पर खुद को टीम से बाहर किए जाने पर एक स्टोरी शेयर की. 

पृथ्वी ने इस स्टोरी में लिखा- हे भगवान, मुझे और क्या देखना बाकी है… 65 पारियों में 3399 रन, 55.7 का एवरेज और 126 के स्ट्राइक रेट के साथ मैं टीम के लिए अच्छा नहीं हूं. 

अब पृथ्वी के इसी पूरे मसले पर MCA के एक सूत्र ने हिन्दुस्तान टाइम्स के हवाले से प्रत‍िक्रिया दी है. 

जिसमें कहा गया कि पृथ्वी की फिटनेस चिंता की बात है, लेकिन उनका प्रदर्शन भी इस समय अच्छा नहीं है. 

उन्हें अपनी फिटनेस, अनुशासन और प्रदर्शन पर काम करने की जरूरत है, मुख्य मुद्दा फिटनेस है. 

हालांकि इस सूत्र ने कहा वह इन मुद्दों पर काम करेंगे और मजबूत वापसी करेंगे, हम सभी उनकी प्रतिभा को जानते हैं. 

श्रेयस अय्यर विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की अगुवाई करेंगे, टूर्नामेंट के पहले तीन मैचों में टीम की कप्तानी करेंगे. 

अजिंक्य रहाणे को टीम से बाहर रखा गया है, उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से MCA से ब्रेक मांगा है. 

आगामी 50 ओवर के घरेलू टूर्नामेंट के लिए मुंबई की टीम में शामिल प्रमुख खिलाड़ियों में सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे और शार्दुल ठाकुर शामिल हैं. 

विजय हजारे ट्रॉफी के पहले तीन मैचों के लिए मुंबई की टीम: श्रेयस अय्यर (कप्तान), आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, जय बिस्टा, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, सूर्यांश शेडगे, सिद्धेश लाड, हार्दिक तमोरे, प्रसाद पवार, अथर्व अंकोलेकर, तनुष कोटियन, शार्दुल ठाकुर, रॉयस्टन डायस, जुनेद खान, हर्ष तन्ना और विनायक भोईर.