पृथ्वी शॉ की 'गर्लफ्रेंड' हैं मॉडल, इस VIRAL सॉन्ग में मचाया तहलका!

Aajtak.in/Sports

10 August 2023

Credit: Getty, IPL, Social Media, BCCI

पृथ्वी शॉ इन दिनों इंग्लैंड में हैं. उन्होंने नॉर्थम्पटनशर के लिए खेलते हुए समरसेट के खिलाफ दोहरा शतक जड़ दिया. 

शॉ ने वनडे कप कप के मैच में 153 गेंदों पर 244 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 28 चौके और 11 छक्के जमाए.

अपनी इस पारी से पृथ्वी शॉ ने 5 अक्टूबर से 19 नवम्बर के बीच हो रहे वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपनी दावेदारी ठोक दी है. 

पृथ्वी पिछले दिनों IIFA अवॉर्ड 2023 में न‍िध‍ि तपाड़‍िया के साथ नजर आए थे. इसके बाद उनके रिश्तों को लेकर खूब चर्चा होने लगी. 

निध‍ि तपाड़‍िया पेशे से मॉडल हैं. वह टोनी कक्कर और नेहा कक्कर के साथ Kiss You वीडियो में नजर आई थीं. जिसे अब तक 8 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं

न‍िध‍ि सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं. उन्हें इंस्टाग्राम पर करीब 1 लाख 20 हजार फॉलो करते हैं. 

हाल में न‍िध‍ि का एक और वीडियो वायरल हुआ था, इसमें वह घुड़सवारी करते हुए नजर आई थीं. 

इससे पहले शॉ पिछले दिनों बेहद दुखी भी नजर आए थे, तब उन्होंने अपने दिल की बातें बयां की थीं. वह क्लब में मारपीट के मामले के बाद भी चर्चा में रहे थे. 

शॉ आईपीएल 2023 के 8 मैचों में ओपन करने के बावजूद महज 106 रन ही बना सके थे. वो पूरी तरह फ्लॉप रहे थे. 

23 साल के पृथ्वी शॉ ने टीम इंडिया के लिए 5 टेस्ट में 42.37 के एवरेज से 339 रन बनाए हैं. वहीं 6 वनडे में उनके नाम 189 रन हैं.