टीम इंड‍िया से बाहर होने पर ख‍िलाड़ी का दिल टूटा

Aajtak.in/Sports

18  July 2023

Credit: Getty, IPL, Social Media, BCCI

बेहद कम उम्र में क्रिकेट जगत में सुर्ख‍ियां बटोरने वाले पृथ्वी शॉ ने अपने दिल की कइ्र बातें 'क्रिकबज' से साझा की हैं.  

अपनी कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले और पहले ही टेस्ट में शतक जड़ने वाले शॉ का समय सही नहीं चल रहा है. 

शॉ आईपीएल 2023 के 8 मैचों में ओपन करने के बावजूद महज 106 रन ही बना सके थे. वो पूरी तरह फ्लॉप रहे थे. 

वहीं दिलीप ट्रॉफी के हाल‍िया मैच में वेस्टजोन की ओर से साउथ जोन के ख‍िलाफ 65, 7 का स्कोर बना सके थे. इसके अलावा सेंट्रल जोन के ख‍िलाफ वह दो पारियों में 51 रन ही बना पाए थे. 

शॉ का चयन हाल में एश‍ियन गेम्स के लिए जाने वाली टीम में नहीं भी नहीं हुआ है. 

उन्होंने कहा, 'मुझे टीम इंडिया से टी-20 मैच ख‍िलाए बिना निकाल दिया गया. मुझे इसका कारण नहीं पता है'.

पृथ्वी ने आगे कहा कि मुझे अपने विचार व्यक्त करने में भी डर लगता है, ये अगले दिन सोशल मीडिया में आ जाते हैं. 

मेरे बहुत ही कम दोस्त हैं, उनमें से कुछ ही लोगों के साथ मैं कुछ शेयर कर पाता हूं. उनको मैं सारी बातें शेयर नहीं करता हूं.

शॉ ने यह भी कहा, 'मैं जहां भी जाता हूं परेशान‍ियां पीछे आ जाती हैं, इसलिए अब मैं अकेले ही रहने को इंजॉय कर रहा हूं'.

23 साल के पृथ्वी शॉ ने टीम इंडिया के लिए 5 टेस्ट में 42.37 के एवरेज से 339 रन बनाए हैं. वहीं 6 वनडे में उनके नाम 189 रन हैं.