01 FEB 2024
Credit: Getty/BCCI/PTI
आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होने की उम्मीद है. इस सीजन से पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए अच्छी खबर सामने आई है.
ओपनर पृथ्वी शॉ पूरी तरह फिट हो चुके हैं. पृथ्वी रणजी ट्रॉफी के जरिए फिर से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं.
पृथ्वी को 2 फरवरी से बंगाल के खिलाफ कोलाकता में शुरू हो रहे मुकाबले के लिए मुंबई की टीम में शामिल किया गया है.
पिछले साल अगस्त में एक घरेलू वनडे मैच के दौरान पृथ्वी को घुटने में चोट लग गई थी. तब पृथ्वी नॉर्थेम्पटनशायर के लिए भाग ले रहे थे.
चोटिल होने के बाद पृथ्वी को बेंगलुरु स्थित एनसीए में रिहैब के दौर से गुजरना पड़ा. अब छह महीने बाद वह मैदान पर फिर लौट रहे हैं.
पृथ्वी शॉ काफी समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. 24 साल के पृथ्वी ने जुलाई 2021 के बाद से ही भारतीय टीम के लिए कोई मैच नहीं खेला है.
बाएं हाथ के बल्लेबाज पृथ्वी ने साल 2018 में भारत के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया. पृथ्वी अब तक 5 टेस्ट, 6 वनडे और 1 टी20 मैच खेल चुके हैं.