टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर पृथ्वी शॉ हालिया दिनों में काफी सुर्खियों में रहे हैं.
PIC: Instagramपृथ्वी शॉ ने कुछ दिनों पहले फैन्स के साथ सेल्फी लेने से मना कर दिया था, जिसके बाद बवाल पैदा हो गया था.
मॉडल सपना गिल पर पृथ्वी शॉ से हाथापाई का आरोप लगा था. सपना गिल इस मामले में अरेस्ट भी हुई थीं.
अब पृथ्वी की एक पोस्ट वायरल हो रही है. इस पोस्ट के जरिए उन्होंने अपना दर्द बयां किया है.
पृथ्वी शॉ ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'कुछ लोग आपको उतना ही प्यार करते हैं जितना वो आपको यूज कर पाते हैं.'
शॉ ने आगे लिखा, 'जब उनको लाभ मिलना बंद हो जाता है तो वफादारी समाप्त हो जाती है.'
पृथ्वी शॉ टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और उन्हें ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है.