3 DEC 2024
Credit: Getty, IPL, BCCI
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) के 3 दिसंबर को हुए एक मुकाबले में मुंबई ने 192/4 का स्कोर निर्धारित 20 ओवर्स में खड़ा किया.
मुंबई का यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सर्विसेज (सेना) के खिलाफ हुआ.
इस दौरान आईपीएल में अनसोल्ड रहे पृथ्वी शॉ फिर फ्लॉप हुए और 3 गेंदों का सामना करने के बाद 0 पर आउट हो गए.
SMAT 2024 में खेली गई चार पारियों में 25 साल के शॉ दो बार शून्य पर आउट हो चुके हैं. उन्होंने केरल के खिलाफ 23 रन और नागालैंड के खिलाफ 40 रन बनाए थे.
वहीं मुंबई के कप्तान श्रेयस 14 गेंदों पर 20 रन बनाकर चलते बने. श्रेयस को आईपीएल में पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपए में खरीदा था.
वहीं इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने महज 46 गेंदों पर 70 रनों की जोरदार पारी खेली. सूर्या ने इस दौरान 7 चौके और 4 छक्के लगाए.
देखें वीडियो
वहीं शिवम दुबे ने 36 गेंदों पर 2 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 71 रनों की ताबड़तोड़ नाबाद पारी खेली.
देखें वीडियो