पृथ्वी शॉ का फ्लॉप शो... पहले IPL नीलामी में खाली हाथ, अब मैदान में जीरो

28 Nov 2024

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 मेगा ऑक्शन सोमवार (25 नवंबर) को सऊदी अरब के जेद्दा में खत्म हुआ. इसमें 10 टीमों ने 639.15 करोड़ रुपये खर्च कर 182 खिलाड़ी खरीदे.

Photo: Getty, AFP, PTI, BCCI, Social Media

पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए खेलने वाले ओपनर पृथ्वी शॉ को इस बार मेगा ऑक्शन में किसी ने नहीं खरीदा. दिल्ली ने उन्हें रिलीज कर दिया था.

पृथ्वी शॉ 75 लाख रुपये बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में उतरे थे. मगर वो इस बार लगातार नाकामी और फिटनेस की समस्याओं की वजह से फ्रेंचाइजी के मन से उतर गए.

मगर लगता है कि पृथ्वी शॉ का यह फ्लॉप शो मैदान पर भी जारी है. दरअसल, वो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट में मुंबई के लिए मैच खेलने उतरे और खाता भी नहीं खोल सके.

मुंबई के लिए ओपनिंग करने उतरे पृथ्वी शॉ ने महाराष्ट्र टीम के गेंदबाजों के खिलाफ बेबस दिखाई दिए. वो 2 ही गेंद खेल पाए थे कि तीसरी बॉल पर भारी मिस्टेक कर बैठे.

तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी ने पृथ्वी शॉ को छकाया और विकेटकीपर निखिल नाइक के हाथों कैच आउट कराया. पृथ्वी शॉ पिछली 7 पारियों में फिफ्टी नहीं लगा सके हैं.

मैच में महाराष्ट्र टीम ने 172 रनों का टारगेट दिया था, जवाब में मुंबई ने 17.1 ओवर में ही 5 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया. कप्तान श्रेयस अय्यर ने 71 रनों की पारी खेली.