4 DEC 2024
इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने पृथ्वी शॉ की प्रतिभा की तारीफ करते हुए कहा उनको सलाह दी है.
Credit: BCCI, IPL, Social Media
पीटरसन ने कहा अगर पृथ्वी एक बार फिर से सफलता का स्वाद चखना चाहते हैं तो उन्हें अपनी एनर्जी को सुपर-फिट होने में लगाना चाहिए.
वहीं उन्होंने पृथ्वी को यह भी सलाह दी है उन्हें खुद को सोशल मीडिया से दूर रहना चाहिए.
शॉ ने अपने डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ा था. लेकिन अब 25 साल की उम्र में अपने करियर के दोराहे पर खड़े हैं.
दरअसल, आईपीएल की नीलामी में किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें 75 लाख रुपये के कम बेस प्राइस पर भी खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी.
पीटरसन ने शॉ का सपोर्ट करते हुए 'एक्स' पर लिखा- कुछ बेहतरीन खेल की कहानियां कमबैक की कहानियां हैं.
अगर पृथ्वी शॉ के आस-पास अच्छे लोग हैं जो उनकी लॉन्गटर्म सक्सेस की परवाह करते हैं, तो वो उन्हें अपने पास बैठाएंगे.
केपी के नाम से मशहूर अंग्रेज खिलाड़ी ने कहा कि ये लोग पृथ्वी को सोशल मीडिया से दूर रहने के लिए कहेंगे और सुपर फिट होने की सलाह देंगे.
पीटरसन ने पोस्ट में आगे लिखा- अगर शॉ ऐसा करते हैं तो उनकी उनकी सही रास्ते पर वापसी होगी, वह बहुत प्रतिभाशाली हैं.
हाल ही में शॉ को अधिक वजन और अनफिट होने के कारण मुंबई रणजी टीम से बाहर कर दिया गया था.
हालांकि वो सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में खेल रहे हैं, लेकिन अब तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं.
मोहम्मद कैफ, रिकी पोटिंग सहित कई लोगों का मानना है कि उनको आईपीएल के दौरान भी कई मौके मिले, लेकिन वह अपनी प्रतिभा संग न्याय नहीं कर पाए.