9 FEB 2024
Credit: BCCI, Getty
टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर पृथ्वी शॉ ने लगभग छह महीने के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की है.
वापसी के बाद अपने दूसरे ही मैच में पृथ्वी ने शतक जड़ दिया है. पृथ्वी ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ रणजी मैच में मुंबई के लिए 159 रनों की पारी खेली है.
इस दौरान पृथ्वी ने 185 गेंदों का सामना किया और 18 चौके के अलावा तीन छक्के लगाए. खास बात यह है कि पृथ्वी ने अपना शतक लंच से पहले ही पूरा कर लिया था.
पिछले साल अगस्त में एक घरेलू वनडे मैच के दौरान पृथ्वी को घुटने में चोट लग गई थी. तब पृथ्वी नॉर्थेम्पटनशायर के लिए भाग ले रहे थे.
चोटिल होने के बाद पृथ्वी को बेंगलुरु स्थित एनसीए में रिहैब के दौर से गुजरना पड़ा. अब लगभग छह महीने बाद वह मैदान पर फिर लौटे हैं.
पृथ्वी शॉ काफी समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. 24 साल के पृथ्वी ने जुलाई 2021 के बाद से ही भारतीय टीम के लिए कोई मैच नहीं खेला है.
बाएं हाथ के बल्लेबाज पृथ्वी ने साल 2018 में भारत के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया. पृथ्वी अब तक 5 टेस्ट, 6 वनडे और 1 टी20 मैच खेल चुके हैं.