भारत की महिला रेसलर प्रिया मलिक सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रही हैं. लोग उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं.
दरअसल, प्रिया ने हंगरी के बूडापेस्ट में हुए विश्व कैडेट कुश्ती चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है. प्रिया मलिक ने यह कारनामा 73 किलो भार वर्ग में किया है.
प्रिया मलिक ने टोक्यो ओलंपिक में नहीं बल्कि हंगरी के बूडापेस्ट में हुए कुश्ती चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है.
ऐसे में यूजर्स प्रिया मलिक को बधाई देते हुए यही बड़ी गलती कर बैठे हैं.
लोगों ने प्रिया मलिक की एक तस्वीर साझा करते हुए उन्हें टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने की बधाई दे दी है.
प्रिया मलिक ने यह कारनामा 73 किलो के वर्ग में किया है.
ट्विटर पर रविवार सुबह से #प्रिया_मलिक ट्रेंड कर रहा है. अधिकांश लोग बिना पूरी जानकारी के प्रिया मलिक को बधाइयां दे रहे हैं.
प्रिया ने गोल्ड मेडल जीतकर भारत का नाम रौशन किया है.
वहीं कुछ ने इस गलती को पकड़ते हुए कहा कि जो फोटो ट्रेंड हो रही है, वो टोक्यो ओलंपिक की नहीं है.