27 January 2022

बेटी के क्रिकेटिंग करियर के लिए पिता ने बेच दिया मकान

Pic credit: priyapunia16 instagram


राजस्थान के चूरू जिले के राजगढ़ उपखंड में 248 घरों की आबादी का एक छोटा गांव है जणाऊ खारी.

Pic credit: priyapunia16 instagram

इसी गांव की बेटी प्रिया पूनिया भारतीय क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन से क्षेत्र का नाम रोशन कर रही है.

Pic credit: priyapunia16 instagram

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी बन चुकी प्रिया पूनिया राइड हैंड की बेहतरीन बल्लेबाज हैं.

Pic credit: priyapunia16 instagram

प्रिया के पिता कहते हैं-  बेटी ने सात साल की उम्र से ही खेलों में दिलचस्पी लेने लगी थी.

Pic credit: priyapunia16 instagram

शुरुआत में इसे बैडमिंटन व लॉन टेनिस की कोचिंग करवाई.

Pic credit: priyapunia16 instagram

वहां इसका मन नहीं लगा तो ​क्रिकेट एकेडमी ज्वाइन करवा दी.

Pic credit: priyapunia16 instagram

इस दौरान प्रिया के परिवार वालों को कई दिक्कतों से गुजरना पड़ा.

Pic credit: priyapunia16 instagram

 कोचिंग सही नहीं हो पाने के कारण पिता ने जयपुर स्थित अपना 22 लाख रुपए का मकान बेचना पड़ा.

Pic credit: priyapunia16 instagram

इसके बाद जयपुर के चौमूं के पास एक खेत खरीद लिया.

Pic credit: priyapunia16 instagram

 उसमें खेती करने की बजाय बेटी के लिए क्रिकेट का मैदान बना दिया, जिस पर वह प्रेक्टिस करने लगी.

Pic credit: priyapunia16 instagram
खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More