राजस्थान के चूरू जिले के राजगढ़ उपखंड में 248 घरों की आबादी का एक छोटा गांव है जणाऊ खारी.
इसी गांव की बेटी प्रिया पूनिया भारतीय क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन से क्षेत्र का नाम रोशन कर रही है.
Pic credit: priyapunia16 instagramभारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी बन चुकी प्रिया पूनिया राइड हैंड की बेहतरीन बल्लेबाज हैं.
Pic credit: priyapunia16 instagramप्रिया के पिता कहते हैं- बेटी ने सात साल की उम्र से ही खेलों में दिलचस्पी लेने लगी थी.
Pic credit: priyapunia16 instagramशुरुआत में इसे बैडमिंटन व लॉन टेनिस की कोचिंग करवाई.
Pic credit: priyapunia16 instagramवहां इसका मन नहीं लगा तो क्रिकेट एकेडमी ज्वाइन करवा दी.
Pic credit: priyapunia16 instagramइस दौरान प्रिया के परिवार वालों को कई दिक्कतों से गुजरना पड़ा.
Pic credit: priyapunia16 instagramकोचिंग सही नहीं हो पाने के कारण पिता ने जयपुर स्थित अपना 22 लाख रुपए का मकान बेचना पड़ा.
Pic credit: priyapunia16 instagramइसके बाद जयपुर के चौमूं के पास एक खेत खरीद लिया.
Pic credit: priyapunia16 instagramउसमें खेती करने की बजाय बेटी के लिए क्रिकेट का मैदान बना दिया, जिस पर वह प्रेक्टिस करने लगी.
Pic credit: priyapunia16 instagram