टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना हाल ही में कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे.
PIC: Instagramइस दौरान सुरेश रैना के साथ उनकी वाइफ प्रियंका चौधरी भी मौजूद थीं.
36 साल के सुरेश रैना और प्रियंका चौधरी की लवस्टोरी काफी दिलचस्प है.
प्रियंका रैना के बचपन के कोच रह चुकेे तेजपाल चौधरी की बेटी हैं.
शादी से पहले तक प्रियंका नीदरलैंड में एक बैंकिग कंपनी में जॉब करती थीं.
सुरेश रैना प्रियंका को प्रपोज करने के लिए रिंग लेकर इंग्लैंड गए थे.
2015 में क्रिकेट वर्ल्ड कप खेलने के बाद रैना ने प्रियंका से शादी कर ली थी.