6,6,6,6,6,6... इस क्रिकेटर ने मचाई तबाही, 1 ओवर में जड़े छह छक्के

31 Aug 2024

Credit: DPL/Social Media

दिल्ली प्रीमियर लीग में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स (SDS) और नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के बीच (NDS) के बीच मुकाबला हुआ. 

अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के प्रियांश आर्य ने गदर काट दिया.

प्रियांश आर्य ने महज 50 गेंदों पर 120 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 10 छक्के शामिल रहे.

प्रियांश ने इस दौरान मनन भारद्वाज के ओवर में छह गेंदों पर छह छक्के लगाए. ये साउथ दिल्ली की पारी का 12वां ओवर था.

मुकाबले में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 308 रन बनाए. जवाब में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स आठ विकेट पर 196 रन ही बना सकी. SDS ने 112 रनों से मैच जीता.

साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के कप्तान आयुष बडोनी ने भी शतकीय पारी खेली. बडोनी ने 55 गेंदों पर 165 रन बनाए, जिसमें 19 छक्के और आठ चौके शामिल रहे. 

बडोनी ने प्रियांश आर्य के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 286 रनों की पार्टनरशिप की. हालांकि ये आकंड़े टी20 के रिकॉर्ड बुक में नहीं जोड़े जाएंगे.