शर्मिला निकोलेट दुनिया की बेहतरीन गोल्फ खिलाड़ियों में से एक मानी जाती हैं.
बेंगलुरु की रहने वाली शर्मिला ने महज 11 साल के उम्र से ही गोल्फ खेलना शुरू कर दिया था.
वह अब तक गोल्फ में 11 टाइटल्स जीत चुकी हैं.
शर्मिला निकोलेट यूरोपियन टूर में क्वालिफाई करने वाली सबसे यंग गोल्फर हैं.
2007 में निकोलेट लेडी गोल्फर ऑफ द ईयर और 2010 में डब्लयूजीएआई की प्लेयर ऑफ द ईयर बन चुकी हैं.
शर्मिला निकोलेट दुनिया की बेहतरीन गोल्फ खिलाड़ियों में से एक मानी जाती हैं.
बेहतरीन गोल्फर होने के साथ-साथ शर्मिला बेहद ग्लैमरस भी हैं.
उनके पिता मार्क निकोलेट फ्रांस के सिटीजन हैं और इनकी मां सुरेखा भारत की रहने वाली हैं.
शर्मिला अक्सर सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ अपनी तस्वीरें साझा करती रहती हैं.
शर्मिला निकोलेट के शानदार खेल और उनकी पर्सनालिटी के कारण फैन्स के बीच बेहद लोकप्रिय हैं.
फैन्स उनकी हर तस्वीर पर जमकर प्यार लुटाते नजर आते हैं.