28 Feb, 2023 By: Aajtak Sports

मैच में भिड़े दो पाकिस्तानी प्लेयर, गेंदबाज से परेशान शादाब ने हाथ मारा, VIDEO

Social Media and Getty

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मार्च के आखिर में शुरू होगा, पर पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का धमाल जारी है

Social Media and Getty

पीएसएल में खेले गए एक मैच में लाहौर कलंदर्स ने इस्लामाबाद यूनाइटेड को 110 रनों से हराया

Social Media and Getty

इसी मैच के दौरान दोनों टीमों के दो पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बीच आपस में टकराव भी देखने को मिला

Social Media and Getty

इस्लामाबाद की पारी के दौरान लाहौर टीम के तेज गेंदबाज हारिस रउफ मजाकिया मूड में नजर आए

Social Media and Getty

हारिस ने इस्लामाबाद टीम के कप्तान शादाब खान के आउट होने के बाद उन्हें जमकर परेशान भी किया.

Social Media and Getty

शादाब जब आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे, तब हारिस मजाक में हाथ पकड़कर परेशान करने लगे.

Social Media and Getty

हारिस के इस तरह बर्ताव से परेशान होकर शादाब ने हाथ जोर से झटकते हुए मार दिया. इसका वीडियो वायरल हो रहा है

Social Media and Getty

मैच के बाद हारिस ने कहा- यह ग्राउंड पर एक मजाक था, जो इंसान सिर्फ अपने दोस्तों के साथ ही करता है.