पंजाब ने IPL नीलामी में की भारी गलती, प्रीत‍ि की टीम ने 'जबरदस्ती' खरीदा ये ख‍िलाड़ी 

20 DEC 2023

Credit: Getty, Instagram 

आईपीएल 20224 के लिए म‍िनी ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई के कोकाकोला एर‍िना में आयोजित हुए.

इस ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के म‍िचेल स्टार्क (24.75 करोड़) और पैट कम‍िंस (20.50 करोड़) सबसे महंगे ख‍िलाड़ी साबित हुए.

ऑक्शन के दौरान पंजाब किंग्स की टीम ने ख‍िलाड़‍ियों की बोली लगाते हुए एक बड़ी गलती कर दी. 

दरअसल, पंजाब की टीम ने 20 लाख रुपए में शशांक सिंह नाम के ख‍िलाड़ी को खरीदा. शशांक के लिए पंजाब की टीम से बोली लगाने के लिए पैडल उठाया गया. 

लेकिन जैसे ही बोली लगाने के लिए यूज होने वाला हैमर नीचे गया, पंजाब की ओर से कहा गया कि वो यह ख‍िलाड़ी नहीं चाहते हैं.

पर इसके बाद ऑक्शन करवा रहीं मल्ल‍िका सागर ने कहा कि अब उनको यह ख‍िलाड़ी अपने साथ ही रखना होगा. 

दरअसल, आईपीएल के ऑक्शन रूल्स के के मुताबिक, अगर कोई टीम किसी ख‍िलाड़ी के ल‍िए बोली लगाती है और उपयोग में लाया जाने वाला हैमर को ऑक्शनर नीचे हो जाता है तो उस ख‍िलाड़ी को खरीदना ही होता है.