अर्जुन तेंदुलकर के सपोर्ट में उतरी ये एक्ट्रेस, VIDEO
By Aajtak
Credit: IPL/ Getty/ BCCI/ PTI/ Star Sports
अर्जुन तेंदुलकर ने इस आईपीएल में 4 मैच खेले हैं और 3 विकेट झटके हैं. उन्होंने कुल 59 गेंदें फेंकीं हैं और 92 रन दिए हैं.
वहीं अर्जुन ने 25 अप्रैल को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ बैटिंग की और 13 रन की पारी खेली. इसमें एक छक्का भी शामिल था.
हालांकि, पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए एक मैच में अर्जुन तेंदुलकर ने 3 ओवर 48 रन लुटाए थे, इसमें उनके एक ओवर में 31 रन बने थे.
इस पर पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा, अर्जुन के सपोर्ट में नजर आईं. वह क्रिकेटर हरभजन सिंह से स्टार स्पोर्ट्स पर बात कर रही थीं.
प्रीति ने कहा- मुझे उम्मीद है सब कुछ ठीक होगा... मैंने एक यंगस्टर (इशारा अर्जुन तेंदुलकर की तरफ) को बचपन से देखा है... मुझे उम्मीद है कि पंजाब के खिलाफ प्रदर्शन के बाद वह फिर से वापसी करेगा.
प्रीति ने आगे कहा- ऐसा मैं उनके फेमस सरनेम (तेंदुलकर) की वजह से नहीं कह रही हूं... पर एक छोटा सा, गोलू सा, क्यूट सा लड़का मैंने देखा, जो अर्जुन है. मैं चाहती हूं कि वह मजबूती से वापसी करे.
पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा ने कहा उन्हें उम्मीद है कि अर्जुन को ट्रोल नहीं किया जाएगा. क्योंकि ऐसा सबके साथ होता है. इस दौरान प्रीति के साथ मौजूद हरभजन सिंह ने भी उनकी बात से सहमति जताई.
हालांकि, गुजरात टाइटन्स के खिलाफ अर्जुन ने शानदार वापसी की और दो ओवर में नौ रन देकर एक विकेट लिया.
अर्जुन ने 16 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में केकेआर के खिलाफ पदार्पण किया था. पहले मैच में उन्होंने दो ओवरों में 17 रन दिए और कोई विकेट नहीं मिला.
दूसरा मैच उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला. इस मैच में उन्होंने भुवनेश्वर कुमार के रूप में अपना पहला विकेट झटका. मैच में 2.5 ओवर फेंके और 18 रन देकर 1 विकेट झटका.
सचिन के बेटे अर्जुन ने आईपीएल में अपना पहला मैच मुंबई इंडियंस के लिए केकेआर के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेला.
पंजाब के खेले गए मैच तीसरे मैच में उन्होंने प्रभसिमरन सिंह को इनस्विंग यॉर्कर पर एलबीडब्लू आउट जरूर किया, लेकिन मैच में उन्होंने एक ओवर में 31 रन लुटा दिए. मैच में उन्होंने 3 ओवर 48 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया.