28 Oct 2024
Credit: BCCI, IPL, PTI
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन से पहले मेगा ऑक्शन होना है. यह नीलामी इसी साल नवंबर के आखिर या दिसंबर के शुरुआत में हो सकती है.
मगर उससे पहले सभी 10 फ्रेंचाइजी को अपने रिटेन और रिलीज किए गए प्लेयर्स की लिस्ट बनाकर सौंपनी होगी. इसकी आखिरी तारीख 31 अक्टूबर है.
प्रीति जिंटा की मालिकाना हक वाली पंजाब किंग्स (PBKS) टीम से कप्तान शिखर धवन बाहर हो सकते हैं. रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को शामिल किया जा सकता है.
शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा भी रिटेन हो सकते हैं. सैम करन, जॉनी बेयरस्टो, क्रिस वोक्स, सिकंदर रजा, जितेश शर्मा, कगिसो रबाडा, लियाम लिविंगस्टन रिलीज हो सकते हैं.
शशांक वही हैं, जिन्हें पिछली नीलामी में पंजाब टीम ने 20 लाख रुपए में शामिल किया था. तब यह विवाद हुआ था कि उन्हें प्रीति जिंटा की टीम ने 'गलती' से खरीद लिया.
कथित तौर पर पंजाब किंग्स ने भी कहा था कि गलती से खरीदा है. तब शशांक की काफी बेइज्जती हुई थी. हालांकि बाद में फ्रेंचाइजी ने कहा था कि उन्हें प्लान के तहत ही खरीदा है.
बहरहाल, जो भी हो, पिछले सीजन में शशांक मैच विनर प्लेयर साबित हुए थे. उन्होंने पूरे 14 मैच खेले, जिसमें 44.25 के औसत से पंजाब के लिए सबसे ज्यादा 354 रन बनाए थे.
अब पंजाब किंग्स इस प्लेयर को रिटेन करने के मूड में है. इस तरह शशांक ने अपने धांसू प्रदर्शन से पूरी बाजी ही पलट दी. अब फ्रेंचाइजी उन्हें छोड़ने को तैयार नहीं दिख रही है.