By Shweta Srivastava
10 February 2022

वार्नर से ब्रावो तक, क्रिकेटर्स पर छाया 'पुष्पा' का खुमार

04

Pic credit: alluarjunonline

साउथ के सुपर स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा का रंग इन दिनों हर किसी पर चढ़ा हुआ है.

04

Video credit: alluarjunonline

फिल्म के डायलॉग से लेकर डांस स्टेप तक सभी काफी वायरल हो रहे हैं.

04

Pic credit: shikhardofficial

कई इंटरनेशनल क्रिकेटर्स भी पुष्पा के स्टाइल को कॉपी करने की कोशिश की है.

04

Video credit: davidwarner31

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वार्नर ने पुष्पा के डायलॉग्स पर वीडियो बना कर धमाल मचा रखा है.

04

Video credit: davidwarner31

उन्होंने पुष्पा से जुड़े सारे वीडियोज को अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम पोस्ट किया है.

04

Video credit: shikhardofficial

भारतीय ओपनर धवन भी पुष्पा के अल्लू अर्जुन के डायलॉग पर एक्टिंग करते हुए पाए गए. 

04

Video credit: sureshraina3

पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना भी किसी से कम नहीं हैं. उन्होंने श्रीवल्ली गाने पर अपने कदम थिरकाए हैं.

04

Video credit: surya_14kumar

सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ने भी अल्लू अर्जुन के स्टाइल को कॉपी करने की शानदार कोशिश की है.

04

Video credit: ravindra.jadeja

पुष्पा का 'मैं झुकेगा नहीं ' डायलॉग का अलग ही क्रेज बना हुआ है. क्रिकेटर रविंद्र जडेजा ने इसे शानदार तरीके से रिक्रिएट किया है.

04

Video credit: hardikpandya93

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भी अपनी दादी के साथ मिलकर पुष्पा के स्टाइल को कॉपी करने की कोशिश की है.

04

Video credit: @FanCode twitter

इसके अलावा कैरेबियाई ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने कोमिला विक्टोरियंस और फॉर्च्यून बरिसल के बीच मैच के दौरान पुष्पा के हुक स्टेप्स को कॉपी किया.

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More